साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज 43 साल के हो गए हैं। अभिनेता ने अपने जन्मदिन का जश्न परिवार के साथ मिलकर मनाया। अभिनेता की पत्नी स्नेहा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन की तस्वीर साझा कर झलक दिखाई है। स्नेहा रेड्डी ने जश्न की तस्वीरों को इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे।” शेयर की गई तस्वीर में अल्लू अर्जुन पत्नी स्नेहा रेड्डी और दोनों बच्चों के साथ केक काटते नजर आए। बता दें, अर्जुन अपने दमदार अभिनय और स्वैग के दम पर बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हो गए हैं।
#AlluArjun #HappyBirthdayAlluArjun #SnehaReddy #BirthdayCelebration #AlluArjunBirthday #FamilyGoals #TollywoodStar #StylishStar #SouthSuperstar #TeluguCinema #AlluArjunFans #BirthdayVibes #PanIndiaStar #ActorLife #BirthdayCakeCutting #InstaStory #AlluFamily #SouthCinemaIcon #CelebrationTime #StarOfIndia.